उत्तरकाशी: कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति देशभर के अस्पतालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस सबके बीच सीमांत जनपद उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट अधर में लटक गया है. जिला अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को केंद्र सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए महाराष्ट्र के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि, जिला अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि अभी की स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में हैं. आगे चारधाम यात्रा से पहले प्लांट को शुरू करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण का दूसरा स्ट्रेन बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो इस बार वायरस पहले से अधिक खतरनाक है. वहीं देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जद्दोजहद जारी है. पहाड़ी सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. हालांकि अभी स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना से निपटना एक बड़ी चुनौती है. ऑक्सीजन की बात करें तो जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार वर्तमान में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में हैं, लेकिन इस सिलेंडरों को भराने के लिए करीब 300 किमी की दूरी अस्पताल कर्मचारियों को नापनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें:कोरोना लील चुका 7 पुलिसकर्मियों की जान, अब तक 2129 हुए संक्रमित