उत्तरकाशी: पहाड़ों में भी कोविड के दूसरे चरण की लहर से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तरकाशी जनपद की बात करें, तो यहां पर भी कोविड संक्रमण से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण के चलते उत्तरकाशी की मेडिकल की दुकानों में ऑक्सीमीटर सहित नेबुलाइजर और कोविड किट की दवाइयों की मांग का दबाव बढ़ने लगा है, लेकिन इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मेडिकल स्टोर संचालकों ने सरकार से इन सब चीजों की सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है.
कोविड के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हो रही है. वहीं इस समय गर्म भाप लेने को भी कारगर उपाय बताया जा रहा है. इसको देखते हुए जनपद के मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर के साथ ही नेबुलाइजर सहित सुगर चेक करने की मशीन के साथ थर्मामीटर की डिमांड भी बढ़ गई है. जिसकी सप्लाई डीलर पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें-एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM