उत्तरकाशी: कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं. विभिन्न प्रदेशों के किसान इस आंदोलन को अलग-अलग तरीके से समर्थन दे रहे हैं. वहीं, पहाड़ों में किसान आंदोलन की जानकारी काश्तकारों को तो है, लेकिन इसको लेकर यहां किसानों का कोई बड़ा सरोकार नहीं देखने को मिल रहा है.
ईटीवी भारत ने उत्तरकाशी जनपद में किसानों से दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की. किसानों का कहना है कि उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया से किसान आंदोलन की जानकारी लगातार मिलती रहती है, लेकिन इसके मुख्य बिंदु एमएसपी को लेकर उन्हें कोई खासा फायदा और नुकसान नहीं है. हालांकि जनपद में सेब के काश्तकारों पर इसका हल्का असर देखने को मिलता है.