उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के करीब 6,672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहण के लिए 23 सदस्यीय आईटीबीपी का दल रवाना हुआ था. इस दौरान एवलांच के नीचे दबने से इस दल के एक लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई. सेना ने जवान के शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया, जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए गया हुआ था. गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि 12वीं वाहिनी आईटीबीपी के 23 सदस्यों का दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए 29 सितम्बर को रवाना हुआ था. शुक्रवार को जानकारी मिली कि दल का एक सदस्य एवलांच में दब गया है. आईटीबीपी जवानों ने एवलांच थमने के बाद जवान को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी.