उत्तरकाशी:मानपुर गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रधानपति और अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई. मामला बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. व्यक्ति ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी के दोनों लड़के फरार हो गए.
उत्तरकाशी नगर कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि मंगलवार देर रात मानपुर गांव में कमल प्रसाद नाम के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने पहले तो क्वारंटाइन सेंटर में जमकर हंगामा किया. जब प्रधान, प्रधानपति और अन्य लोगों ने समझाने की कोशिश की तो प्रसाद और उसके बेटे मारपीट पर उतर आए. प्रधानपति ने इसकी सूचना पुलिस को दी.