पुरोला:उत्तरकाशी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक खाई में जा गिरा. उक्त वाहन में तीन लोग सवार बताए जा रहे है. एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 2 की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक जानकी चट्टी से लौट रहा था. यह हादसा फूलचट्टी और जानकीचट्टी के बीच में पड़ने वाले पुल के पास हुआ. ट्रक दौ से तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में तीन लोग सवार थे. जिसमें से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाकी दो लोगों की तलाश की जा रही है.