उत्तरकाशी:यमुनोत्री हाईवे पर देर रात चामी के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
बता दें यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप देर रात को विकासनगर से बड़कोट आ रही ऑल्टो कार uk07AB 1803अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के बाद कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार मनीष पुत्र मदनपाल निवासी बरोटीवाला विकासनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रवि कुमार पुत्र संतराम बदरी मार्ग श्रीनगर गढ़वाल गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल रवि कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में उपचार चल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बढ़ रहे सड़क हादसे, इन वजहों से जा रही लोगों की जान, सरकार को करना होगा 'पुनर्विचार'
पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि घटना देर रात की है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू कार्य कर घायल को 108 की मदद से नौगांव सीएचसी लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जिसका शव भी सीएचसी में रखा गया है. परिजनों के आने पर पंचनामा भर कर शव उन्हें सौंपा जाएगा.
बताते चलें कि गढ़वाल के साथ ही उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल सड़क हादसों को लेकर संवेदनशील बना हुआ है. कुमाऊं मंडल में इस साल अब तक 555 सड़क हादसे हो चुके हैं. अकेले नैनीताल जिले में ही इस साल 168 हादसे हुए हैं. इन 168 हादसों में 97 लोग जान गंवा चुके हैं.