उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः निम में तैयार होंगे ओलम्पिक खिलाड़ी, इंडोर स्पोर्ट क्लाइम्बिंग दीवार हो रही तैयार - इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग दीवार

स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग युवाओं के बीच पसंदीदा खेल बनता जा रहा है. टोकियो में होने वाले ओलम्पिक में भी इस खेल को जगह दी गई है. इसे देखते हुए उत्तरकाशी में इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा.

स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग

By

Published : Nov 16, 2019, 3:06 PM IST

उत्तरकाशीः खेलों के महाकुंभ ओलम्पिक के लिए अब उत्तरकाशी में भी खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. इसके लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही इंडियन माउंटेन एसोसिएशन की ओर से भी निम को इसके लिए समर्थन दिया गया है.

निम तैयार करेगा ओलम्पिक खिलाड़ी

निम देश की पहली इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग दीवार का निर्माण कर रहा है. जिसकी 16 मीटर ऊंची दीवार तैयार हो रही है. साथ ही करीब 6 माह के भीतर यह बनकर तैयार हो जाएगी. उसके बाद यहां प्रदेश और देश के युवक युवतियों को ओलम्पिक खेलों के स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के लिए तैयार किया जाएगा.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग युवाओं के बीच पसंदीदा खेल बनता जा रहा है. वहीं गत वर्ष जकार्ता में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भी इंडोर स्पोर्ट्स क्लाम्बिंग को जगह दी गई थी. साथ ही आगामी वर्ष में टोकियो में होने वाले ओलम्पिक में भी इस खेल को जगह दी गई है. साथ ही 2024 के ओलम्पिक खेलों में यह प्रतिस्पर्धा का हिस्सा रहेगा.

यह भी पढ़ेंः डोइवाला BSF सेंटर नहीं होगा शिफ्ट, गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र

बिष्ट ने कहा कि पहाड़ के युवा इस खेल के लिए बिल्कुल फिट हैं. इसलिए अब उत्तरकाशी में इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ओलम्पिक के इस खेल के लिए बच्चों को स्कॉलरशिप के माध्यम से अपने साथ जोड़ेगा, जो कि निम में बन रहे देश के पहले इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग वाल के माध्यम से ओलम्पिक के लिए तैयार होंगे.

बिष्ट ने कहा कि 6 माह के भीतर इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग वाल बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद आईएमएफ की ओर से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए स्पांसरशिप दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details