देहरादून/उत्तरकाशीःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. अभी तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी तक 69 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
चारधाम में मौत का आंकड़ाःबता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) अभी तक 69 श्रद्धालुओं की मौत (Pilgrims death in Chardham) हो चुकी है. यमुनोत्री धाम में 19 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उधर, बदरीनाथ धाम में भी 12 यात्रियों ने जान गंवाई है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा मौके केदारनाथ यात्रा में हुई है. जहां अभी तक 34 तीर्थ यात्रियों की सांसें थम चुकी है.
आज यमुनोत्री में दो यात्रियों ने तोड़ा दमःयमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो और तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 19 यात्रियों की मौत हो चुकी है. यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर विनायक गुलाब राव मांडवे (उम्र 77 वर्ष), निवासी सिंघवा, बाड़वानी मध्यप्रदेश को मंदिर में दर्शन करने के बाद चक्कर आ गया था.
वहीं, दूसरे तीर्थयात्री दिलीप (उम्र 63 वर्ष), निवासी बी 12 अल्का दादा भाई रोड बिले पारले मुंबई यमुनोत्री जाते समय नौ कैंची के पास चक्कर आने पर गिर पड़े. दोनों यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों में से अब तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 19 यात्रियों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 17 यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हुई है. जबकि, 2 यात्रियों की गिरने व चोट लगने से मौत हुई है.
केदारनाथ में चार तीर्थयात्रियों की मौतः केदारनाथ धाम में चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को केदारनाथ धाम में चार यात्रियों की मौत हुई है. जिनमें श्रद्धालु रविंद्र नाथ मिश्रा (उम्र 56 वर्ष), निवासी प्रताप नगर उत्तर प्रदेश, अनिता राय सिन्धे (उम्र 65 वर्ष) निवासी ग्राम भागला जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, मानकुंवर नागर (उम्र 60 वर्ष) निवासी मध्यप्रदेश और लता कमावत (उम्र 56 वर्ष) निवासी नथवाड़ा राजस्थान शामिल हैं.