उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे यात्री - Yamunotri Dham

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में चारधाम यात्रा के दुसरे दिन यात्रियों की अच्छी खासी चहल-पहल थी. वहीं गंगोत्री धाम में पहले दिन 1122 यात्रियों ने गंगा मैया के दर्शन किये.और यमुनोत्री धाम में 883 यात्रियों ने यमुना जी के दर्शन किए.

चारधाम यात्रा के दूसरे दिन श्रद्धालु में दिखा गजब का उत्साह.

By

Published : May 9, 2019, 4:57 AM IST

Updated : May 9, 2019, 7:15 AM IST

उत्तरकाशी:चारधाम यात्रा के दूसरे दिन भी यात्रा में काफी उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय में यात्रियों की अच्छी खासी चहल-पहल थी. गंगोत्री धाम की बात करें तो पहले दिन 1122 यात्रियों ने गंगा मैया के दर्शन किये. वहीं यमुनोत्री धाम में 5883 यात्रियों ने यमुना जी के दर्शन किए. गत वर्ष आपदा के बाद भी गंगोत्री धाम में 4,47,585 और यमुनोत्री धाम में 3,94,394 यात्री पहुंचे थे. इस वर्ष भी यात्रियों का उत्साह देखते हुए उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी.

जानकारी देते श्रद्धालु.

आपको बता दें कि इस साल अभी तक मौसम भी चारधाम यात्रा का साथ दे रहा है. वहीं प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार दो दिन में करीब 10 हजार यात्रीयों ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए हैं. गंगोत्री धाम में अभी तक 4331 यात्री पहुंचे हैं जिनमें 2280 पुरुष,1958 महिला, और 93 बच्चे शामिल थे. वहीं यमुनोत्री धाम में 4971 यात्री पहुंचे जिनमें 2760 पुरूष, 2093 महिला, और 118 बच्चे शामिल थे.

वहीं यात्रा कर रहे गुजरात के श्रद्धालु ने बताया कि चार धाम यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ ही गंगनानी में गर्म कुंड, बाबा काशी विश्वनाथ, कण्डार देवता,शक्ति मंदिर,शिव मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कुटेटी देवी मंदिर के भी दर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2019, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details