उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो साल से नहीं हुई नोटरी अधिवक्ता की तैनाती, लोगों के जरूरी काम रुके - Purola block

उत्तरकाशी के पुरोला व मोरी विकासखंड में नोटरी अधिवक्ता नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को न्यायालय संबंधित सभी दस्तावेजों पर नोटरी की मुहर और हस्ताक्षर कराने के लिए उत्तरकाशी और बड़कोट का रुख करना पड़ रहा है.

पुरोला

By

Published : Sep 19, 2019, 2:55 PM IST

पुरोला: मोरी व पुरोला तहसील में 2 साल से नोटरी अधिवक्ता न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक ऋण, जन्म प्रमाण पत्र, जमीन खरीद और शपथ पत्र आदि के लिए लोगों को 30 से 80 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ रही है. इसके साथ ही न्यायालय संबंधित सभी दस्तावेजों में नोटरी की मुहर व साइन की जरूरत होती है. लेकिन सरकार ने नोटरी अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं की.

एडवोकेट राजेश राणा का कहना है कि दो साल से पुरोला में नोटरी नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को नोटरी से संबंधित कामकाज के लिए बड़कोट या उत्तरकाशी जाना पड़ रही है.

दो साल से नोटरी अधिवक्ता नहीं

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार के ढाई सालः उपलब्धियों के साथ सीएम ने बताया- पूरा हुआ पहला वादा

वहीं, स्थानीय निवासी बलबीर नेगी का कहना है कि पंचायत चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नोटरी अभिवक्ता नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. लोगों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही नोटरी अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं की तो पुरोला व मोरी विकासखंड की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details