उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों के बाजारों में आये दिन वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. जो कि कई बार बड़ी दुर्घटना और अनहोनी का कारण बन जाता है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के पास इस परेशानी से निपटने के लिए कोई ट्रैफिक प्लान नहीं है. नगर क्षेत्र में लगातार ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही जारी है. जिनकी स्पीड का भी कोई नियम नहीं है.
पहाड़ों में लगातार दुर्घटनाओं के आकंड़े बढ़ते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में भी उत्तरकाशी पुलिस के पास अभी तक वाहनों की आवाजाही और यातायात के लिए किसी तरह का ट्रैफिक प्लान नहीं है. नगर मुख्यालय की सड़कों पर कभी भी ओवरलोडेड ट्रक और बड़े वाहनों को आसानी से देखा जा सकता है. लेकिन पुलिस के पास अभी तक इन्हे व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए किसी प्रकार की रोटेट व्यवस्था नहीं है.