उत्तरकाशी:देशभर में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. सभी प्रदेश के सीएम कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवा रहे हैं. अगर बात उत्तरकाशी की करें तो यहां पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से बचाव के दम भर रहा है. लेकिन जनपद के सीमांत क्षेत्रों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. सरकारी अस्पताल मात्र एक फार्मसिस्ट के भरोसे चल रहा है. साथ ही यहां कोरोना के जांच की कोई व्यवस्था नहीं है.
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र मोरी तहसील के भूटानु के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया है. न तो अस्पताल में सेनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही मास्क की. ऐसे में अगर ग्रामीण इलाकों में अगर कोई बाहरी व्यक्ति आ जाए, तो उसका शारीरिक परीक्षण जांच के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण नहीं हो सकती. मात्र एक फार्मासिस्ट के भरोसे पूरा अस्पताल है. फार्मासिस्ट मनोज अवस्थी कोरोना वॉरियर्स बनकर पूरे आराकोट क्षेत्र की स्वास्थ व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. वहीं, दिल्ली में हुई जमात में मोरी के तीन लोग शामिल थे. ऐसे में अगर वह लोग गांव आ जाते, तो स्वास्थ विभाग की लापरवाही का खामियाजा पूरे क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ता.