उत्तरकाशी:पुरोला तहसील मुख्यालय तीन माह से बिना एसडीएम के चल रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग चरित्र व मूल निवास प्रमाण पत्र के लिये एसडीएम की राह ताक रहे हैं. जून में यहां के तत्कालीन एसडीएम का तबादल कर दिया गया था. जिसके बाद यहां शासन की तरफ से किसी को भी तैनात नहीं किया गया.
आपदा की नजर से जोन 4 में शामिल पुरोला और मोरी तहसील बरसात के महीनों में बिना मुखिया के संचालित हो रही है. जिला प्रशासन ने भले ही कागजों में बडकोट एसडीएम को अतिरिक्त प्रभार सौंपा हो, लेकिन वे भी यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा सीजन के दौरान बडकोट में डटे हुए हैं. 60 से 100 किमी सफर करने के बाद भी लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है.