उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन महीने से बिना SDM के चल रही पुरोला तहसील, आपदा की दृष्टि से है संवेदनशील इलाका - पुरोला तहसील

उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील के ग्रामीणों को अपने प्रमाण पत्रों के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले तीन महीनों से तहसील में एसडीएम की नियुक्ति नहीं हुई है.

अबतक नहीं हुई SDM की नियुक्ति

By

Published : Aug 2, 2019, 5:41 PM IST

उत्तरकाशी:पुरोला तहसील मुख्यालय तीन माह से बिना एसडीएम के चल रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग चरित्र व मूल निवास प्रमाण पत्र के लिये एसडीएम की राह ताक रहे हैं. जून में यहां के तत्कालीन एसडीएम का तबादल कर दिया गया था. जिसके बाद यहां शासन की तरफ से किसी को भी तैनात नहीं किया गया.

आपदा की नजर से जोन 4 में शामिल पुरोला और मोरी तहसील बरसात के महीनों में बिना मुखिया के संचालित हो रही है. जिला प्रशासन ने भले ही कागजों में बडकोट एसडीएम को अतिरिक्त प्रभार सौंपा हो, लेकिन वे भी यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा सीजन के दौरान बडकोट में डटे हुए हैं. 60 से 100 किमी सफर करने के बाद भी लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है.

अबतक नहीं हुई SDM की नियुक्ति

पढे़ं-सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद, महंगे दामों पर बाजार से खरीदने को मजबूर किसान

स्थानीय लोगों ने कहा कि वे काफी समय से तहसील में एसडीएम के न होने से परेशान हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही तहसील में एसडीएम की तैनाती नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details