उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निम ने शुरू की सहस्त्रताल गए पूर्व सैनिक की खोज, हफ्ते भर से नहीं लगा है सुराग - रिटायर हवलदार पूर्णानंद नौटियाल

टिहरी जिले के अंतर्गत एक गांव से सहस्त्रताल यात्रा पर गया पूर्व सैनिक लापता हो गए था. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान 'निम' लापता पूर्व सैनिक की खोज में जुट गया है.

Nehru Mountaineering Institute
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

By

Published : Aug 19, 2020, 7:54 AM IST

उत्तरकाशी: बीते दिनों टिहरी जिले के अंतर्गत एक गांव से सहस्त्रताल यात्रा पर गया पूर्व सैनिक लापता हो गया था. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लग पाया. लापता पूर्व सैनिक के भाई ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से अपने भाई को ढूंढने के लिए मदद मांगी है. उनकी मांग पर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की दो टीमें खोज और बचाव अभियान के लिए रवाना हो गई हैं. एक टीम बिनाखल और दूसरी टीम उत्तरकाशी के लाटा कोपरी मार्ग से लापता पूर्व सैनिक की खोज करेगी. टीम के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए लापता व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजने की बात कही है.

पढ़ें-मेट्रो को लेकर मदन कौशिक की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि, टिहरी गढ़वाल के बिनाखल गांव से बीती 5 अगस्त को गांव की देवडोली सहस्त्रताल की वार्षिक यात्रा पर गई थी. इसमें ग्रामीणों के साथ सेना से रिटायर हवलदार पूर्णानंद नौटियाल भी शामिल थे. बीती 8 अगस्त को वह अपने दल से अलग होकर ताल से एक किमी दूर अपने कैंप के लिए निकले, लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं लग पाया. लापता पूर्व सैनिक की कुछ जानकारी न मिलने पर उनके भाई ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से मदद की गुहार लगाई.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि उनकी दो टीमें लापता पूर्व सैनिक पूर्णानंद नौटियाल की खोज के लिए निकल चुकी हैं. उनकी एक टीम बिनाखल गांव से सहस्त्रताल ट्रैक पर और दूसरी टीम उत्तरकाशी के लाटा कोपरी मार्ग से खोज अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी टीम की कोशिश रहेगी कि जल्द ही लापता पूर्व सैनिक की खोज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details