उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निम ने भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 6 दिन में तीन चोटियों का किया सफल आरोहण - NIM Mountaineering institute uttarkashi

निम ने भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी नेलांग घाटी में नागा और दो अनाम चोटियों का 1 सितंबर को सफल आरोहण किया. निम ने यह कीर्तिमान 6 दिन रिकॉर्ड के भीतर पूरा किया है.

Nehru Institute of Mountaineering
Nehru Institute of Mountaineering

By

Published : Sep 3, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 4:46 PM IST

उत्तरकाशीः साहसिक गतिविधियों और पर्वतारोहण के लिए जाना जाने वाले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने इस कोरोना काल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. निम की टीम ने संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में एल्पाइन स्टाइल में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी नेलांग घाटी में नागा और दो अनाम चोटियों का 1 सितंबर को सफल आरोहण किया. निम ने यह कीर्तिमान 6 दिन रिकॉर्ड के भीतर पूरा किया है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने ईटीवी भारत को फोन पर दी जानकारी में बताया कि इस कोरोनाकाल में निम ने विचार किया कि नेलांग घाटी की दो अनाम चोटियों का आरोहण एलपाइन स्टाइल में किया जाए. जिससे कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन न हो साथ ही अब तक साहसिक पर्यटन से जुड़ने के लिए नेलांग घाटी को देश विदेश में एक नई पहचान मिल सके. एल्पाइन स्टाइल में दो से चार पर्वतारोही अपना सामान स्वयं लेकर चोटी के आरोहण के लिए निकलते हैं. इस स्टाइल को अधिकांश विदेशी पर्वतारोही प्रयोग करते हैं.

निम ने 6 दिन में तीन चोटियों का किया सफल आरोहण

पढ़ेंःNIM के 6 सदस्यीय दल ने हर्षिल घाटी के अनाम चोटी का किया सफल आरोहण

कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि बीती 27 अगस्त को उन्होंने अपने सहयोगियों नायब सूबेदार गिरीश नेगी, हवलदार अनिल कुमार के साथ नेलांग घाटी की तीन चोटियों नागा चोटी (4790 मीटर), दो अनाम चोटी कू (5871 मीटर) और व (5616 मीटर) का आरोहण का अभियान शुरू किया था. जिसे तीनों पर्वतारोहियों ने रिकॉर्ड 6 दिन के भीतर 1 सितंबर को तीनों चोटियों का सफल आरोहण कर अभियान पूरा किया. पिछले साल भी निम ने नेलांग घाटियों की अनाम चोटियों का आरोहण किया था.

Last Updated : Sep 4, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details