देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. अब उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में मिले बहुमत के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को धनौल्टी से विधायक प्रीतम पंवार भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
सीएम बनने को लेकर प्रीतम पंवार का जवाब:प्रीतम पंवार ने मुख्यमंत्री बनाने पर कहा कि जो भी शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा, उसका सभी कार्यकर्ता पालन करेंगे. साथ ही प्रीतम पंवार ने कहा कि जिस प्रकार से विरोधी प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ साजिशें की, इसमें वह कामयाब नहीं हो पाए. भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने दोबारा उन पर विश्वास जताया और इसके लिए उन्होंने धनौल्टी की जनता का धन्यवाद किया.
सीएम बनने को लेकर कैड़ा का जवाब:इसके साथ ही भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और धामी के नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव जीतकर इतिहास दोहराया है. साथ ही सीएम धामी के चुनाव हारने पर कहा कि कई बार राजनीति में समीकरण बदल जाते हैं. लेकिन जिस प्रकार से उनके नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव जीता है. यह ऐतिहासिक है. सीएम बनने को लेकर राम सिंह कैड़ा ने कहा कि जो भी शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा, उसका सब स्वागत करेंगे.
ऋतु खंडूड़ी पहुंची भाजपा मुख्यालय:कोटद्वार सीट से भाजपा की विजयी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी का बलवीर रोड भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही महिला मोर्चा ने ऋतु खंडूड़ी को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि महिला मोर्चा ने जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाया और उनके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को जनता तक पहुंचाकर पार्टी को जीत दिलाई है, इसके लिए वह अपनी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हैं.