उत्तरकाशी: कोरोना संकट और भारत-नेपाल सीमा विवाद के बीच उत्तरकाशी में रहने वाले नेपाली मजदूर वापस अपने वतन लौट रहे हैं. मजदूरों की मानें तो नेपाल जाने वाले मजदूरों की भारत वापसी मुश्किल है. क्योंकि, नेपाल सरकार ने भारत में एंट्री के सभी रास्ते बंद किए हुए हैं. हालांकि, नेपाली मजदूर वापसी का कारण सीमा विवाद नहीं बता रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि रोजी-रोटी का संकट होने के कारण वो वापस नेपाल लौट रहे हैं.
उत्तरकाशी में नेपाल के करीब 13,00 दिहाड़ी मजदूर हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक 3 जुलाई तक 45 बसों के जरिए 1135 नेपाली मजदूर वापस नेपाल भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही नेपाल वापस जाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर जिला मुख्यलाय पहुंच रहे हैं.