उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. निम की पांच सदस्यीय दल ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में पहली बार नेलांग घाटी की 5236 मीटर(17,500 फीट) ऊंची मुम्बा चोटी का आरोहण किया. वहीं, कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि 14 जुलाई को दो प्रशिक्षु के साथ ये अभियान शुरू किया गया था और 18 जुलाई को विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ.
बता दें कि इससे पहले किसी भी पर्वतारोही ने मुम्बा पर्वत पर आरोहण नहीं किया है. इसकी पुष्टि इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन ने की है. वहीं, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि इस अभियान में उत्तरकाशी की देवेश्वरी बिष्ट और चमोली की नवमी भी मौजूद थी. जोकि पहली बार किसी पर्वत पर चढ़ाई कर रही थी.