उत्तरकाशीःमॉनसून सीजन में जहां पहाड़ों में बारिश त्राहि-त्राहि मच रही है तो वहीं, दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के नई खालसी गांव में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में यहां ग्रामीण पेयजल के लिए 3 से 4 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों को पानी के स्रोत पर भी 2 से 3 घंटे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि ये समस्या आज ही नहीं बल्कि कई सालों से बनी हुई है, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली है.
नई खालसी 'माड़' के ग्रामीण कुलवीर कंडियाल का कहना है कि ग्राम सभा के अंतर्गत तीन तोकों मनगाड़, डिब्बापानी और माड़ में करीब 60 से 70 परिवार निवास करते हैं. जिन्हें कई सालों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. वो डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.