उत्तरकाशी: बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा इन दिनों उत्तरकाशी में हैं. वे 10 अक्टूबर से गंगोत्री धाम से गंगा सागर तक अपनी 10 सदस्यीय टीम के साथ साइकिल यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे गंगा और उसके आसपास के परिवेश पर गीत और संगीत तैयार करेंगे. जिसे बाद में बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. उनके इसी प्रोजेक्ट को लेकर ईटीवी भारत ने शांतनु मोइत्रा से खास बातचीत की. इसके अलावा उत्तराखंड के संगीत और यहां के सफर से बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की.
म्यूज़िक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने बताया 10 अक्टूबर को स्थानीय ट्रेकिंग एजेंसी एक्स्पीरिन्स द हिमालय के दीपक राणा के सहयोग से साइकिल यात्रा गंगोत्री से शुरू करेंगे. इससे पूर्व मोइत्रा ने स्थानीय लोक नाट्य दल संवेदना समूह के कलाकारों से मुलाकात की. जिसमें समूह के अध्यक्ष जयप्रकाश राणा और संगीत निर्देशक अजय नौटियाल ने लोकगीतों और विधाओं की जानकारी मोइत्रा से साझा की और उसके बाद ढोलक पर प्रदीप बिष्ट के साथ लोकगायक संजय पंवार, सिमरन, प्रियंका, दीप्ति सहित अंकित पंवार ने गढ़वाली विधा के गीतों की प्रस्तुति दी. जिसे शांतानु मोइत्रा की टीम ने रिकॉर्ड किया.
पढ़ें-बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री
ईटीवी भारत से खास बातचीत में म्यूज़िक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने बताया कि वह गंगा की महानता के लिए इस साइकिल यात्रा को शुरू कर रहे हैं. कोविड में हम लोगों ने बहुत कुछ खोया है. उन्होंने कहा गंगा के पास आकर ऐसा लगता है कि सब सकारात्मक है. सब ठीक हो जाएगा.