उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने गंगोत्री से शुरू की साइकिल यात्रा, बनाएंगे 'सांग ऑफ रिवर'

म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया है. शांतनु मोइत्रा इस साइकिल यात्रा के दौरान 'सांग ऑफ रिवर' तैयार करेंगे. इस गीत में गढ़वाली पहाड़ी संगीत भी देखने को मिलेगा.

Cycle Yatra started from Gangotri Song of River
Cycle Yatra started from Gangotri Song of River

By

Published : Oct 10, 2021, 1:57 PM IST

उत्तरकाशी:बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने रविवार को अपनी 10 सदस्यीय टीम के साथ गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया. शांतनु मोइत्रा इस साइकिल यात्रा के दौरान 'सांग ऑफ रिवर' तैयार करेंगे, जिसमें गंगा और गंगा किनारे रहने वाले लोगों पर म्यूजिक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी. इस यात्रा के दौरान तैयार गीत को बॉलीवुड के गायक गाएंगे. साथ ही इसमें गढ़वाली पहाड़ी संगीत भी देखने को मिलेगा.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने गंगोत्री धाम मंदिर परिसर से गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा का विधिवत रूप से पूजा कर शुरू किया. इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने शांतनु मोइत्रा को गंगा जल भेंट कर विशेष पूजा अर्चना कर रवाना किया. इस साइकिल यात्रा के दौरान स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी 'एक्सपिरेन्स द हिमालय' के दीपक राणा मोइत्रा टीम का सहयोग करेंगे.

शांतनु मोइत्रा ने गंगोत्री से शुरू की साइकिल यात्रा.

पढ़ें- सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

शांतनु मोइत्रा ने बताया कि इस साइकिल यात्रा के दौरान वह गंगा की महत्ता और गंगा के आसपास रहने वाले परिवेश पर संगीत तैयार करेंगे. इस दौरान स्थानीय लोक नाट्य दल संवेदना समूह के कलाकार भी पहाड़ी और गढ़वाली संगीत के साथ शांतनु मोइत्रा के साथ नजर आएंगे. साथ ही कहा कि यह उनका सपना था कि मां गंगा के चरणों से अपने अभियान की शुरूआत करें और आज यह सपना पूरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details