उत्तरकाशी:रविवार को भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे को एनएच विभाग ने सोमवार को आवाजाही के लिए शुरू करवा दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर को छटांगा के समीप भारी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था. जिसके बाद लगातार भूस्खलन के बाद रविवार को मार्ग सुचारू नहीं हो पाया था. शनिवार को एनएच विभाग ने मशीन की मदद से यमुनोत्री हाईवे को आवाजाही के लिए खोला.
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को छटांगा के समीप पहाड़ी पर भारी भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. जिस कारण दोनों ओर वाहन फंस गए थे.