उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: आपदा प्रबंधन और साहसिक खेलों के लिए जीजीआईएम और निम शुरू करेगा डिप्लोमा कोर्स

देश के युवाओं को अब पर्वतारोहण और साहसिक खेलों का डिप्लोमा दिया जाएगा. इसके लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान प्रशिक्षण देगा.

uttarkashi news
uttarkashi nim start new diploma course

By

Published : Feb 7, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:32 PM IST

उत्तरकाशीःदेश के युवाओं को अब पर्वतारोहण और साहसिक खेलों का डिप्लोमा मिलेगा. यह देश में पहली बार होगा कि युवाओं को पर्वतारोहण और साहसिक खेलों का डिप्लोमा दिया जाएगा. जिससे कि अब इस क्षेत्र में युवा डिप्लोमा पाकर नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगा. निम के अधिकारियों का कहना है कि इस डिप्लोमा से युवा आपदा प्रबंधन विभागों में अपनी योग्यतानुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अपने राज्य के आपदा या आपातकाल समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं.

आपदा प्रबंधन और साहसिक खेलों के लिए निम शुरू करेगा डिप्लोमा कोर्स.

वहीं, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने ईटीवी भारत को बताया कि निम का पुणे के गार्जियन गिरिप्रेमी पर्वतारोहण संस्थान के फाउंडर निदेशक उमेश जिर्पे और हेड ऑपरेशन भूषण हर्षे की मौजूदगी में जीजीआईएम के साथ एक एमओयू साइन किया गया है. इस एमओयू के अनुसार जीजीआईएम एक वर्ष का डिप्लोपा इन माउन्टेनिरिंग एलाइड स्पोर्ट्स कोर्स चलाएगा. जिसका डिप्लोमा सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड होगा. साथ ही निम के लिए इस कोर्स में दो सीटें रिजर्व रखी गई हैं.

ये भी पढ़ेंःहरदा ने घटना को बताया मानवीय आपदा, इंदिरा हृदयेश बोलीं- इस घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ

वहीं, कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि अब तक पर्वतारोहण में जो कि बेसिक और सर्च एंड रेस्कयू और उच्च हिमालय क्षेत्र में क्लाइम्बिंग के कोर्स होते थे. उसमें डिप्लोमा की व्यवस्था नहीं थी. अब पुणे के जीजीआईएम की और पुणे यूनिवर्सिटी के सहयोग से डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है. जिसमें पर्वतारोहण सहित सर्च एन्ड रेस्कयू और साहसिक खेलों थ्योरेटिकल की पढाई जीजीआईएम और प्रेक्टिकल की पढाई नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में की जाएगी. साथ ही बिष्ट ने बताया कि इस डिप्लोमा से युवाओं को सर्च एंड रेस्कयू जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए आयाम खुलेंगे.

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details