उत्तरकाशीःदेश के युवाओं को अब पर्वतारोहण और साहसिक खेलों का डिप्लोमा मिलेगा. यह देश में पहली बार होगा कि युवाओं को पर्वतारोहण और साहसिक खेलों का डिप्लोमा दिया जाएगा. जिससे कि अब इस क्षेत्र में युवा डिप्लोमा पाकर नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगा. निम के अधिकारियों का कहना है कि इस डिप्लोमा से युवा आपदा प्रबंधन विभागों में अपनी योग्यतानुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अपने राज्य के आपदा या आपातकाल समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग कर सकते हैं.
वहीं, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने ईटीवी भारत को बताया कि निम का पुणे के गार्जियन गिरिप्रेमी पर्वतारोहण संस्थान के फाउंडर निदेशक उमेश जिर्पे और हेड ऑपरेशन भूषण हर्षे की मौजूदगी में जीजीआईएम के साथ एक एमओयू साइन किया गया है. इस एमओयू के अनुसार जीजीआईएम एक वर्ष का डिप्लोपा इन माउन्टेनिरिंग एलाइड स्पोर्ट्स कोर्स चलाएगा. जिसका डिप्लोमा सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड होगा. साथ ही निम के लिए इस कोर्स में दो सीटें रिजर्व रखी गई हैं.