उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल कार दुर्घटना में मां बेटे की मौत, -0 डिग्री तापमान में 10 घंटे चला रेस्क्यू - Rescue operation for 10 hours in Harshil

गुरुवार शाम हर्षिल में गंगोत्री हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई थी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कार में फंसे युवक के शव को निकालने के लिए माइनस जीरो डिग्री तापमान पर 10 घंटे रेस्क्यू अभियान चला.

Car accident in Harshil of Uttarkashi
उत्तरकाशी में हादसा

By

Published : Jan 28, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 2:28 PM IST

उत्तरकाशी:गुरुवार शाम को हर्षिल में गंगोत्री हाईवे पर हादसा हो गया. बर्फ के कारण फिसलकर एक कार खाई में गिर गई. कार दुर्घटना में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार एक अन्य महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह कार चकराता निवासी सैन्य अधिकारी की थी. वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हर्षिल पुलिस सहित सेना के जवानों और स्थानीय निवासियों ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं पेड़ पर अटकी कार के अंदर फंसे 20 वर्षीय युवक के शव को बाहर निकालने के लिए हर्षिल में 10 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला. -0 डिग्री तापमान में रेस्क्यू देर रात करीब 3 बजे तक चला.

कार हादसे में मां बेटे की मौत

बता दें कि बीती गुरुवार शाम को हर्षिल में गंगोत्री हाइवे पर एक कार बर्फ में फिसलकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद पेड़ पर अटक गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हर्षिल पुलिस सहित सेना के जवानों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन और बचाव अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान गुरुवार रात को खाई में गिरी दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति को बाहर निकालकर आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया. घायलों में से एक महिला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें: हर्षिल: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी सेना के अधिकारी की कार

हादसे में मृतकों के नाम: 1- वन्दना आहूजा पत्नी आशीष आहूजा उम्र 50 वर्ष, निवासी चकराता, 2- आर्यन आहूजा पुत्र आशीष आहूजा उम्र 20 वर्ष निवासी चकराता. घटना में घायलों के नाम: 1- अनीता आहूजा पत्नी पीयूष आहूजा उम्र 60 वर्ष निवासी चकराता. 2- आशीष आहूजा पुत्र डीएल आहूजा उम्र 55 वर्ष निवासी चकराता.

Last Updated : Jan 28, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details