उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम: अभीतक 1.27 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बाबा केदार के दर पर पहुंचे सबसे ज्यादा भक्त

By

Published : Apr 27, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 10:43 PM IST

उत्तराखंड में चारधामों के कपाट खुल गए हैं. अभी तक चारों धामों में 1,27,608 यात्री पहुंच चुके हैं. सबसे ज्यादा यात्रियों की संंख्या केदारनाथ धाम की है. जहां मात्र तीन दिन में 44,892 यात्री बाबा के दर पर पहुंच चुके हैं.

chardham yatra 2023
उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. सभी धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है. यही वजह है कि यात्रा शुरू हुए पांच दिन ही हुए हैं कि अभी तक 1,27,608 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः बता दें कि यमुनोत्री और गंगोत्री के धाम के कपाट 22 अप्रैल को खोले गए थे. अभी तक दोनों धामों में 78,209 श्रद्धालु मां गंगा और मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. यमुनोत्री में आज 6,705 यात्रियों ने मां यमुना के दर्शन किए. अभी तक38,352 यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं. जिसमें 20,403 पुरुष, 17,131 महिलाएं और 818 बच्चे शामिल हैं.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में आज 7,714 यात्रियों ने गंगा मां के दर्शन किए. जबकि, अभी तक गंगोत्री धाम में 39,857श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जिसमें 21,775 पुरुष, 17,044 महिलाएं और 1038 बच्चे शामिल हैं. यह आंकड़े रात 8 बजे तक के हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी, पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या 44,892 पहुंचीः केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल चुके हैं. अभी तक 44,892 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं. आज की बात करें तो 13,065 यात्रियों ने केदार धाम में मत्था टेका. जिसमें 8,070 पुरुष, 4,799 महिलाएं और 196 बच्चे शामिल रहे.

बदरीनाथ में पहले दिन 4,507 श्रद्धालु पहुंचेःबदरीनाथ धाम में पहले दिन 4,507 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 2,951 पुरुष, 1,419 महिलाएं और 137 बच्चे शामिल हैं. बता दें कि आज ही बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं. उधर, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में बर्फबारी देखने को मिली. जिसके चलते पुलिस को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी.

Last Updated : Apr 27, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details