उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी की मोनिका चौहान का रणजी किक्रेट कैंप के लिए हुआ चयन - Uttarakhand Sports News

मोनिका चौहान का चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट रणजी टीम कैंप के लिए हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्रोफेसरों और साथी काफी खुश हैं.

monika chauhan
मोनिका चौहान

By

Published : Aug 6, 2021, 7:13 AM IST

उत्तरकाशी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की 23 वर्षीय छात्रा मोनिका चौहान का चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट रणजी टीम कैंप के लिए हुआ है. मोनिका ने अपने महाविद्यालय से क्रिकेट की शुरूआत की, तो साथ ही बचपन से भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने का शौक ने आज मोनिका को इस मुकाम तक पहुंचाया है. वहीं, मोनिका की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्रोफेसरों और साथियों ने शुभकामनाएं दी.

मोनिका चौहान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा हैं और उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई राइका बर्नीगाड़ से पूरी की है. मोनिका के पिता कृपाल सिंह चौहान किसान और मां बसंती देवी गृहणी हैं. मोनिका ने जब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में एडमिशन लिया. तब उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने की सोची और कड़ी मेहनत से विश्वविद्यालय टीम में भी जगह बनाई.
पढ़ें-ऊर्जा निगम में MD दीपक रावत के फरमान से खलबली, बेवजह बाहर घूमे तो कार्रवाई

मोनिका चौहान ने महाविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह से क्रिकेट के गुर सीखे. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मोनिका ऑलराउंडर है और लेफ्ट हैंड मीडियम पेसर के साथ लेफ्ट हैंड बैट्समैन है. मोनिका की लगातार मेहनत से उनका चयन उत्तराखंड महिला रणजी टीम कैंप के लिया हुआ है और 7 अगस्त को मोनिका देहरादून में कैंप को ज्वाइन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details