उत्तरकाशी: एक माह से लापता भटवाड़ी मल्ला में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मचारी चिरंजी प्रसाद कंसवाल का शव (chiranji prasad kanswal dead body) धरासू के पास भागीरथी नदी (Bhagirathi River) में मिला. रविवार को पुलिस ने चिरंजी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की (relatives identified the body). लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए जमकर बवाल काटा.
परिजनों का आरोप लगाया कि चिरंजी प्रसाद कंसवाल की हत्या (murder of chiranji prasad kanswal) हुई है. परिजनों ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को हत्या मामले में गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस आरोपी कमलेश की गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार को वह डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम (Chakka jam on Gangotri Highway) करेंगे. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया. पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन नहीं माने और शव को अस्पताल में छोड़ चले गए.