उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक से उलझे स्कूली छात्र, फर्राटे भरते बच्चों पर कार्रवाई कब? - नाबालिगों को दोपहिया वाहन

उत्तरकाशी में नाबालिग स्कूली बच्चे स्कूटी पाकर खूब फर्राटे भर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीते दिनों भी बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग कर तेज गति से जा रहे स्कूली बच्चे एक विदेशी पर्यटक से भिड़ गए. लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.

Scooty Riders clashed with foreign tourist
विदेशी पर्यटक से भीड़े स्कूली छात्र

By

Published : Dec 21, 2022, 1:10 PM IST

विदेशी पर्यटक से भीड़े स्कूली छात्र.

उत्तरकाशीः शहर में नियमों को ठेंगा दिखाकर नाबालिग स्कूली छात्र ट्रिपलिंग के साथ बिना हेलमेट के फर्राटे भर रहे हैं. जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं अपनी गलती मानने के बजाय राहगीरों और अन्य वाहन चालकों से भी उलझ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां स्कूली छात्र, विदेशी पर्यटक से उलझ गए. छात्र शांत होने की बजाय विदेशी मेहमान पर रौब दिखाते नजर आए. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल मामला शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, डीएम कार्यालय के पास स्कूटी में ट्रिपलिंग कर बिना हेलमेट के तेज गति से जा रहे नाबालिग स्कूली छात्रों की एक विदेशी पर्यटक से झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक का दोपहिया वाहन इन नाबालिगों के वाहन से भिड़ते-भिड़ते बचा. जिसके बाद छात्र पर्यटक से उलझ गए. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर कहासुनी (Misbehavior with foreign tourist in Uttarkashi) भी हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पर्यटक और स्कूली छात्रों को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ेंःअभिभावक लाड़लों को थमा रहे स्कूटी, पुलिस काट रही हजारों का चालान

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल खुलने और छुट्टी के समय नाबालिग दोपहिया वाहनों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटे भरते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बावजूद इसके पुलिस नाबालिगों को दोपहिया वाहन सौंपने (minor driving Scooty in Uttarkashi) वाले अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है.

उनका कहना है कि पुलिस इन नाबालिगों को रोकती तक नहीं (Uttarkashi Police not taken action) है. साथ ही नाबालिगों को दोपहिया वाहन देने वाले अभिभावकों पर भी कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिगों को दोपहिया वाहन दिए जाने पर चालान के बजाय अन्य सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःएक पिता की अपील पर उत्तराखंड पुलिस का एक्शन, अब सड़क पर वाहन नहीं दौड़ा पाएंगे नाबालिग

नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राओं के दोपहिया वाहन चलाने के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. चालान भी किए जा रहे हैं. -राजेंद्र नाथ, यातायात निरीक्षक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details