उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन, तीर्थपुरोहितों की सुनीं समस्याएं - गंगोत्री धाम

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी में मां गंगोत्री धाम के दर्शन किए. मंत्री अग्रवाल ने धाम में शाम की गंगा आरती भी की. इस दौरान उन्होंने धाम के तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं.

Premchand Agarwal
प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Jul 8, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 9:11 PM IST

उत्तरकाशीःतीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन किए. उन्होंने गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना कर गंगा घाट पर शाम की आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने धाम में मौजूद तीर्थ यात्रियों से साथ नृत्य भी किया. रात्रि प्रवास के दौरान गंगोत्री धाम में प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों से मुलाकात की.

तीर्थपुरोहितों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष गंगोत्री धाम की दिक्कतों को रखा. प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार यात्रा बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ी है. सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया है और सफल रहे हैं.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने दक्षेश्वर मंदिर में की पूजा, कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने की मांगी दुआ

वहीं, दूसरी तरफ यमुनोत्री हाईवे चौड़ीकरण और संपर्क मार्ग निर्माण का मलबा यमुना नदी में उड़ेले जाने से यमुना नदी का प्रवाह बा‌धित हो रहा था. जिस पर कार्यदायी संस्था ने मशीन से मलबा हटाकर यमुना नदी का प्रवाह सुचारू किया है. इस संबंध में प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया था.

बता दें कि यमुना नदी पर खनेड़ा पुल के पास यमुनोत्री हाईवे चौड़ीकरण और हनुमान चट्टी व फूलचट्टी के निकट निर्माणाधीन दुर्बिल मोटरमार्ग का मलबा व बोल्डर सीधे यमुना नदी में डाले जा रहे हैं. इससे नदी घाटी काफी संकरी हो गई है. मलबा व बोल्डर डंप किए जाने से नदी का प्रवाह बाधित हो रहा था. जानकी चट्टी से करीब पांच किमी पहले दुर्बिल के समीप नदी काफी संकरी हो गई थी. इससे पानी यहां रुक रहा था, और झील बनने की संभावना पैदा हो गई थी.

Last Updated : Jul 8, 2022, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details