उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक तरफ सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में इन दिनों जंगलों में आग की घटना सामने आई है. उत्तरकाशी जिले में यमुना घाटी और गंगा घाटी के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी हुई है.
आग की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जंगलों में जिस तरफ नजर घूमाओं धुएं का गुबार ही नजर आ रही है. इन वनाग्नि में लाखों रुपए की वन संपदा भी जलकर राख हो चुकी है. वहीं वन्यजीवों की जान को भी खतरा बना हुआ है. सबसे ज्यादा आग उत्तरकाशी के मुखेम रेंज, डुंडा रेंज और यमुना घाटी के अपर यमुना वन प्रभाग में लगी है.
पढ़ें-सिलक्यारा टनल हादसे के 38 दिन बाद निर्माण कार्य शुरू! पोलगांव बड़कोट की ओर बढ़ी श्रमिकों की गतिविधियां, अब इतनी बची सुरंग