उत्तरकाशीः पुरोला और आराकोट के बाद अब उत्तरकाशी शहर में भी मुस्लिम युवक के साथ एक नेपाली मूल की विवाहिता को स्थानीय व्यापारियों ने बस अड्डे के पास से पकड़ा. व्यापारियों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक टिहरी जिले के कंडीसौड़ में मिस्त्री काम करता है.
जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम युवक नेपाली मूल की विवाहिता से मिलने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां पर युवक एक व्यापारी से आधार कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी लेने पहुंचा. उसके पास आधार कार्ड नहीं था, लेकिन उसे आधार कार्ड नंबर याद था. उसके पास बैंक पासबुक भी थी. व्यापारी ने जब उसके साथ नेपाली मूल की विवाहिता और बच्ची को देखा. साथ ही बैंक पासबुक पर युवक का नाम पढ़ा तो उसे शक हुआ.
ये भी पढ़ेंःआराकोट में नवाब ने गुड्डू बनकर नाबालिग बहनों को फंसाया, भगाने की कोशिश में पकड़ा गया
व्यापारी ने युवक से महिला और बच्ची के बारे में जानकारी ली. जिसमें युवक ने महिला को पत्नी और बच्ची को बेटी बताया. जबकि, विवाहिता से पूछने पर उसने युवक को पहचानने से ही इनकार कर दिया. उसके बाद व्यापारी ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उन दोनों को बाजार पुलिस चौकी को सौंप दिया.