उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में मुस्लिम ने फिर किया हिंदू महिला को भगाने का प्रयास, एक छोटी सी गलती से पकड़ा गया - मुस्लिम युवक के साथ पकड़ी गई विवाहिता

उत्तरकाशी जिले में हिंदू लड़कियों को भगाने के प्रयास के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पहले पुरोला फिर आराकोट में मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को भगाने के प्रयास में पकड़े गए. अब एक और मामला उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहां यूपी के कासिम मलिक को नेपाली मूल की विवाहिता महिला के संग पकड़ा है. आरोपी ने महिला और उसके बेटी को पत्नी बताया है. जबकि, महिला ने युवक को पहचानने से ही इनकार कर दिया है. फिलहाल, दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Married woman caught with Muslim youth
थाना कोतवाली उत्तरकाशी

By

Published : Jun 10, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 9:33 PM IST

उत्तरकाशीः पुरोला और आराकोट के बाद अब उत्तरकाशी शहर में भी मुस्लिम युवक के साथ एक नेपाली मूल की विवाहिता को स्थानीय व्यापारियों ने बस अड्डे के पास से पकड़ा. व्यापारियों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक टिहरी जिले के कंडीसौड़ में मिस्त्री काम करता है.

जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम युवक नेपाली मूल की विवाहिता से मिलने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां पर युवक एक व्यापारी से आधार कार्ड से पैसे निकालने की जानकारी लेने पहुंचा. उसके पास आधार कार्ड नहीं था, लेकिन उसे आधार कार्ड नंबर याद था. उसके पास बैंक पासबुक भी थी. व्यापारी ने जब उसके साथ नेपाली मूल की विवाहिता और बच्ची को देखा. साथ ही बैंक पासबुक पर युवक का नाम पढ़ा तो उसे शक हुआ.
ये भी पढ़ेंःआराकोट में नवाब ने गुड्डू बनकर नाबालिग बहनों को फंसाया, भगाने की कोशिश में पकड़ा गया

व्यापारी ने युवक से महिला और बच्ची के बारे में जानकारी ली. जिसमें युवक ने महिला को पत्नी और बच्ची को बेटी बताया. जबकि, विवाहिता से पूछने पर उसने युवक को पहचानने से ही इनकार कर दिया. उसके बाद व्यापारी ने नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उन दोनों को बाजार पुलिस चौकी को सौंप दिया.

वहीं, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम कासिम मलिक निवासी बिजनौर यूपी बताया. कासिम मलिक ने बताया कि महिला से फोन पर संपर्क हुआ था. उसने ही मिलने के लिए उत्तरकाशी बुलाया था. वहीं, महिला भी पुलिस के सामने अपने बयान बार-बार बदलती नजर आईं. बताया जा रहा है कि युवक भी दो बच्चों का पिता है.
ये भी पढ़ेंःपुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान

गौर हो कि उत्तरकाशी जिले में लव जिहाद के कथित मामले सामने आ चुके हैं. जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. पहले पुरोला में एक मुस्लिम युवक ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का प्रयास किया था. इसके बाद आराकोट में दो नाबालिग बहनों के साथ एक मुस्लिम युवक को लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद एक और मामला उत्तरकाशी से सामने आया है.

युवक और विवाहिता से पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. - दिनेश कुमार, एसएचओ, नगर कोतवाली, उत्तरकाशी

Last Updated : Jun 10, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details