उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भटवाड़ी विकासखंड के ग्रामीण बाजारों में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन अभियान - कोरना के बढ़ते मामलों को देखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों को सेनिटाइजेशन किया जा रहा है

कोरोना के बढ़ते मामले से सरकार चिंतित है और संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में भटवाड़ी विकासखंड के न्याय पंचायत स्तर पर स्थित ग्रामीण बाजारों में सैनिटाइजेशन शुरू किया गया.

Sanitization started in the markets
बाजारों में शुरू हुआ सेनिटाइजेशन

By

Published : May 11, 2021, 1:00 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:51 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भटवाड़ी विकासखंड के न्याय पंचायत स्तर पर स्थित ग्रामीण बाजारों में सैनिटाइजेशन शुरू किया गया.भटवाड़ी विकासखंड प्रमुख की ओर से शुरू इस अभियान को साल्ड न्याय पंचायत से शुरू किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में ग्रामीण एकत्रित होते हैं, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान को शुरू किया गया है.

भटवाड़ी विकासखंड के ग्रामीण बाजारों में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन अभियान

भटवाड़ी के भी कई गांवों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र प्रमुख विनीता रावत की ओर से ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत स्तर के बाजारों में सैनिटाइजर अभियान शुरू किया गया. जिसमें साल्ड न्याय पंचायत सहित थलन, मानपुर, मुष्टिकसौड़ के सभी ग्रामीण बाजारों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण पर HC ने राज्य सरकार से दोबारा मांगा जवाब, केंद्र को भी नोटिस

विनीता रावत ने कहा कि छोटे बाजारों में ग्रामीण एकत्रित होते हैं, इसलिए वहां पर संक्रमण का खतरा ज्यादा बन रहा है. इसलिए मार्केट को सैनिटाइज किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पूरे गांव-गांव में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी ब्लॉक स्तर से सरकार की ओर से करवाई गई है. जल्द ही गांव-गांव में भी छिड़काव प्रधानों के नेतृत्व में शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 11, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details