पुरोला:उत्तरकाशी जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट कोठी के कई गांव के लोगों को आज भी राज्य सरकार संचार सुविधा से नहीं जोड़ पाई है. इन गांवों के लोगों को आज भी हिमाचल प्रदेश के नेटवर्क पर निर्भर रहना पड़ रहा है. कोविड-19 के दौरान इन गांवों के लोगों को ऑनलाइन पढ़ाई और पेपर के लिए हिमाचल के नेटवर्क एरिया में आना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आराकोट आपदा को एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया. आज भी प्रभावितों को दूसरे राज्य के नेटवर्क पर निर्भर रहना पड़ रहा है. सरकार कोई भी सुध नहीं ले रहा है. इस क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा और पढ़ाई सभी कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश के नेटवर्क पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पिछले वर्ष हुई जल प्रलय में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, बावजूद इसके सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.