उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे के पास एक ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में नौ लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं कार्यवाहन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तरकाशी के डामटा में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की आत्मा की शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
रुड़की से नौगांव बड़कोट की ओर आ रहा एक ट्रक यमुनोत्री हाईवे के रिखाऊ खड्ड के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक 11 लोग सवार थे. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव व डामटा लाया गया.
पढ़ें-बहादराबाद में नीलगाय से टकराकर पलटा वाहन, महिला की मौत, दो लोग घायल
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर SDRF बडकोट, फायर ब्रिगेड बड़कोट, डामटा पुलिस, 108 आपातकालीन सेवा नैनबाग, बड़कोट, नौगांव को मय उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकाला. हादसे में संदीप पुत्र धर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी दांडेडी रुड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हादसे में घायल लोग
1-मोनू पुत्र राकेश उम्र 26 वर्ष निवासी डांडेरी
रुड़की हरिद्वार.
2- जावेद पुत्र शाहिद उम्र 20 वर्ष निवासी कौरादी हरिद्वार.
3- कपिल पुत्र रवि शंकर उम्र 26 वर्ष करौदी हरिद्वार.
4- राजा पुत्र याकूब उम्र 18 वर्ष निवासी लकोंति सहारनपुर उत्तर प्रदेश.
5- ओयिर पुत्र शादी राम उम्र 40 वर्ष डोडरी रुड़की.
6-जैगवार पुत्र सलामत अली उम्र 40 वर्ष निवासी हरिद्वार.
7- मुस्ताफ पुत्र इरशाद उम्र 35 वर्ष निवासी सहारनपुर.
8- रामकुमार पुत्र मालेराम उम्र 45 वर्ष निवासी हरिद्वार.
9-जावेद पुत्र हमजाद उम्र 20 वर्ष निवासी हरिद्वार.