उत्तरकाशीःयमुना घाटी में लगे स्टोन क्रशरों समेत ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है. लगातार शिकायत मिलने के बाद अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने यमुना घाटी में लगे स्टोन क्रशरों और ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई गई. जिस पर खनन विभाग समेत एसडीएम बड़कोट ने एक सयुंक्त रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजा है.
बता दें कि इससे पहले नौगांव में लगे स्टोन क्रशर के खिलाफ स्थानीय लोग धरने दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना था कि क्रशर के कारण उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत मिलने पर डीएम मयूर दीक्षित ने खनन विभाग को निर्देशित किया कि यमुना घाटी के सभी स्टोन क्रशरों के साथ ही ऑल वेदर रोड के कार्यों की भी जांच की जाए.