उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुना घाटी के क्रशरों में पाई गई कई अनियमितताएं, DM को भेजी गई रिपोर्ट - यमुना घाटी में क्रशर

यमुना घाटी के क्रशर संचालक जमकर अनियमितताएं बरत रहे हैं. अब एसडीएम और खनन विभाग की टीम ने मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी है.

uttarkashi news
क्रशर

By

Published : Oct 4, 2020, 4:46 PM IST

उत्तरकाशीःयमुना घाटी में लगे स्टोन क्रशरों समेत ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है. लगातार शिकायत मिलने के बाद अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने यमुना घाटी में लगे स्टोन क्रशरों और ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई गई. जिस पर खनन विभाग समेत एसडीएम बड़कोट ने एक सयुंक्त रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजा है.

अनियमितताएं बरत रहे यमुना घाटी के क्रशर संचालक.

बता दें कि इससे पहले नौगांव में लगे स्टोन क्रशर के खिलाफ स्थानीय लोग धरने दे चुके हैं. ग्रामीणों का कहना था कि क्रशर के कारण उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत मिलने पर डीएम मयूर दीक्षित ने खनन विभाग को निर्देशित किया कि यमुना घाटी के सभी स्टोन क्रशरों के साथ ही ऑल वेदर रोड के कार्यों की भी जांच की जाए.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: जल्द स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं, DPR तैयार करने में जुटा यूजेवीएनएल

एसडीएम चत्तर सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच के लिए आई खनन विभाग की टीम के साथ उन्होंने भी स्टोन क्रशरों की सयुंक्त जांच की है. जहां पर भंडारण समेत रॉयल्टी में कई प्रकार की खामियां पाई गई हैं. इसे लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर दी गई है और उसे जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है. उसके बाद डीएम के निर्देश पर आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details