उत्तरकाशीः रामलीला मैदान में श्रीराम कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है. श्रीराम कथा में जिले के विभिन्न गांव से पहुंची सैकड़ों देवी-देवताओं की डोलियों समेत भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा में लोगों ने देवी-देवताओं की आशीर्वाद भी लिया.
बता दें कि शनिवार को श्रीराम कथा के शुरू होने से पूर्व ढ़ोल नगाड़ों के साथ रामलीला मैदान में देवी-देवताओं की डोलियों का पहुंचना शुरू हो गया था. शहर समेत विभिन्न क्षेत्रों से भक्त रामलीला मैदान पहुंचे. जिसके बाद रामलीला मैदान से कलश यात्रा शुरू हुई.
कलश यात्रा हनुमान चौक होते हुए माल घाट रोड, बस अड्डा, कंडार मंदिर चौक, भैरव चौक, विश्वनाथ चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. कलश यात्रा में देव डोलियां, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवक-युवतियां शामिल हुए. कलश यात्रा के बाद विश्व शांति सद्भावना के उद्देश्य से श्रीराम कथा शुरू हुई.