उत्तरकाशी:कोरोना काल में शासन की ओर से शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी है. इसी बीच कोरोना संक्रमण के बीच विजयदशमी के पर्व पर गंगोत्री धाम में मुखबा निवासी मनीष सेमवाल और मनीषा ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया.
बता दें, रविवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर मुखबा निवासी मनीष सेमवाल ने गंगोत्री धाम में ही विवाह के परिणय सूत्र में बंधने का निर्णय लिया. इसके लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष शनिवार को ही गंगोत्री धाम पहुंच गए थे. गंगा निवास से दूल्हे बने मनीष और उनकी गंगोत्री धाम के पुरोहितों के साथ गंगोत्री मन्दिर पहुंची, जहां पर विवाह की सभी रस्में निभाई गईं.