उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के महाकौथिग में पहली बार हुआ मंगसीर की बग्वाल का आयोजन, देखने उमड़ी भीड़ - मंगसीर की बग्वाल

हर वर्ष अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से मंगसीर की बग्वाल का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने देश-दुनिया से पर्यटक पहुंचते हैं.

mahakothig
महाकौथिग

By

Published : Dec 30, 2019, 11:19 PM IST

उत्तरकाशी:जिले में हर साल मनाई जाने वाली मंगसीर की बग्वाल को देखने देश और दुनिया के लोग पहुंचते हैं. अनघा माउंटेन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने मंगसीर की बग्वाल का आयोजन मसूरी के विंटर कार्निवल से लेकर गाजियाबाद के महाकौथिग में किया.

बता दें कि हर वर्ष अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से मंगसीर की बग्वाल का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने हर वर्ष देश-दुनिया से सैंकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. जहां पर बग्वाल को जमकर सराहा जाता है. बग्वाल की लोकप्रियता और पहाड़ की समृद्ध संस्कृति को देखते हुए मंगसीर की बग्वाल को पहली बार गाजियाबाद में आयोजित महाकौथिग में किया गया, वहीं, मसूरी के विंटर कार्निवाल में इस आयोजन को दूसरी बार किया गया.

ये भी पढ़ें:बेरीनाग: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

अनघा माउंटेन एसोसिएशन के संयोजक अजय पुरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रविवार को मसूरी विंटर कार्निवाल मंगसीर की बग्वाल के तहत भेलू नृत्य का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details