उत्तरकाशी:कार्तिक(नवम्बर) माह की दीपावली के एक माह बाद उत्तरकाशी जनपद में मंगसीर की बग्वाल की धूम रही. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय बग्वाल का आयोजन किया गया. जनपद के ज्ञानजा गांव में भी ग्रामीणों ने अपने लोकपर्व को धूमधाम से मनाया गया. बग्वाल में भेलौ के साथ अगले दिन भद्राज के मौके पर पांडव नृत्य सहित रासो, तांदी और स्थानीय लोक परम्परा का खेल बत्तातोड़ू का आयोजन किया गया.
जनपद के अनघा माउंटेन एसोसिएशन की मंगसीर की बग्वाल लोकपर्व को गांव-गांव तक वापस लौटाने की पहल साकार हो रही है. जनपद मुख्यालय में अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गढ़ भोज सहित गढ़ कविता, गढ़ नृत्य और फैशन शो का आयोजन किया गया.
पढ़ें-PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, बीच भाषण में उठकर जाते दिखे लोग