उत्तरकाशी: मोरी पुलिस कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस नैटवाड़ चौक से प्रेम सिंह नाम के युवक को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.
5 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार - मोरी पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया
मोरी पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है.
5 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, निशाने पर नौजवान
जनपद के डुंडा सहित पुरोला और मोरी के राजस्व सहित पुलिस क्षेत्र में अभी भी कच्ची शराब का व्यापार लगातार फल-फूल रहा है. एक माह पूर्व भी मोरी पुरोला क्षेत्र में एक महिला कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार हुई थी. एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि नशे के मादक पदार्थों और कच्ची शराब के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान जारी है, हमारा प्रयास है कि नशे पर जल्द रोक लगाई जाए.