उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2013 आपदा के जख्मों से लड़कर बचाई थी सैकड़ों की जान, हौसला देती है ममता की कहानी - महिला सशक्तिकरण

पहाड़ की एक बेटी ऐसी जिसेके जज्बे को सदी ने महानायक ने भी सलाम किया. पहाड़ की इस बेटी ने 2013 आपदा के समय अपने साहस का परिचय देते हुए कैंप में फंसे कई बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया था.

ममता ने आपदा में बचाई 40 बच्चों की जान.

By

Published : Mar 4, 2019, 8:48 PM IST

उत्तरकाशी: कहते हैं पहाड़ का जीवन पहाड़ से लड़ना सिखा ही देता है. हालातों से जूझती कुछ ऐसी ही कहानी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित गांव भकोली की रहने वाली ममता रावत की भी है. आपदा के दिये जख्मों से लड़कर भी आज ममता जीवन में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. मुसीबतों से लड़ने के ममता के इस जज्बे की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सराहना कर चुके हैं. हालातों से लड़कर हौसलों की नई उड़ान भरने वाली ममता रावत से ईटीवी भारत संवाददाता विपिन नेगी ने खास बातचीत की.


ममता रावत उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित गांव भकोली की रहने वाली हैं. ममता ने 2013 आपदा के समय अपने साहस का परिचय देते हुए कैंप में फंसे कई बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया था. साथ ही इस दौरान कई यात्रियों की जान भी बचाई थी. ममता के इस काम के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'आज की रात है जिंदगी' सीरियल में ममता को सम्मानित करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया था.

ममता ने आपदा में बचाई 40 बच्चों की जान.


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ममता रावत ने अपनी आपबीती और आपदा के दर्द को बयां किया. ममता ने बताया कि 2012 में आई आपदा के दौरान उनकी मां बीमार थीं. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें उस वक्त कोई सहारा नहीं मिला. ये टीस हमेशा से ही उनके मन में थी. जिसके बाद उन्होंने 2013 आपदा का मंजर देखा. इस दौरान उन्होंने देखा कि कई बच्चे और यात्री आपदा के कारण फंसे हुए हैं. जिसके बाद ममता ने 40 बच्चों के साथ कई यात्रियों की मदद कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. ममता ने कहा कि उन्होंने एनआईएम से बेसिक और रेस्क्यू कोर्स किया था, जिसका इस दौरान उन्हें काफी फायदा मिला.


साल 2015 में ममता को अमिताभ बच्चन के शो 'आज की रात है जिंदगी' में बुलाया गया. जहां बिग बी ने उन्हें सम्मानित किया. ममता ने बताया कि वह हमेशा से गायक बनना चाहती थीं लेकिन छोटी उम्र में ही पिता के चले जाने और गरीबी ने उनका यह सपना भी तोड़ दिया था. ममता ने कहा जब वो अमिताभ बच्चन के सामने थीं तो वे खुद को गाने से नहीं रोक पाई थी. उन्होंने 'बेडू पाको बारामासा' गाना गाकर शो में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया था.


अपने हौसले के दम पर आज युवाओं को नई दिशा देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की मुहिम में जुटी हैं. ममता उत्तरकाशी के रैथल गांव में पर्यटन, कृषि-बागवानी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. साथ ही ममता स्थानीय युवतियों और महिलाओं के सहयोग से इसे अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details