उत्तरकाशी: टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सोमवार को माला राज्यलक्ष्मी शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक गोपाल रावत के साथ सीमांत तहसील भटवाड़ी पहुंची. जहां खराब मौसम के चलते बीजेपी को होटल के बरामदे में ही जनसभा का आयोजन करना पड़ा. इस दौरान माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नरेंद्र मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की.
उत्तरकाशी के भटवाड़ी पहुंचीं माला राज्यलक्ष्मी शाह ने पीएम मोदी के नाम पर मांगा वोट - टिहरी लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सोमवार को माला राज्यलक्ष्मी शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक गोपाल रावत के साथ सीमांत तहसील भटवाड़ी पहुंची.
माला राज्यलक्ष्मी शाह पहुंची उत्तरकाशी.
टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारिश में भी जोरदार स्वागत किया. वहीं खराब मौसम के चलते माला राज्यलक्ष्मी शाह को होटल के बरामदे में लोगों से मिलीं. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बस मोदी के नाम पर वोट करें.
वहीं, भटवाड़ी के बाद माला राज्यलक्ष्मी शाह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में जनसभा और चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी.