उत्तरकाशी:बुधवार शाम को पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुरोला से मोरी जा रही डेली सर्विस बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी पर टकरा दिया. जिससे बस में सवार 32 लोगों की जिंदगी बच गई.
ड्राइवर की सूझबूझ से बची 32 जिंदगियां ये भी पढ़ें :कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया
हालांकि इस घटना में बस सवार 12 लोगों को चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को पुरोला से टीजीएमओ की डेली बस सर्विस मोरी जा रही थी. तभी अचानक सुनाली गांव के पास बस के ब्रेक फेल हो गए. बस के ब्रेक फेल होते ही बस चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस खाई में जाने से बच गई. चालक की सूझबूझ से 32 सवारियों की जान बच गई. घटना की सूचना मिलने पर पुरोला पुलिस सहित 108 मौके पर पहुंची.