उत्तरकाशीःविश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत कल से होने जा रही है. मंगलवार को अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से खोले जाएंगे. इसी क्रम में शीतकालीन मंदिर से मां गंगा की डोली दोपहर 12.35 बजे आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई. गंगा मैया की डोली आज रात भैरो घाटी में रात्रि विश्राम करेगी, जिसके बाद कल सुबह अपने धाम गंगोत्री पहुंचेगी. यहां पर विशेष पूजा अर्चना के बाद सुबह 11.30 बजे मंदिर के कपाट 6 महीने के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे.
बतां दें कि मां गंगा की डोली 6 महीने के लिए शीतकालीन मंदिर मुखबा में प्रवास करती है. छह महीने गंगोत्री धाम में प्रवास करती है. जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन करते हैं. इसी के तहत मंगलवार सुबह से ही शीतकालीन प्रवास मुखबा में मां गंगा की विदा के लिए धराली और उपला टकनोर के ग्रामीण समेत देश-विदेश के सैंकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. स्थानीय लोग फाफरे का भोग और कंडे के साथ गंगा जी के शीतकालीन मंदिर मुखबा पहुंचे. जहां पर उन्होंने भोग को मंदिर में चढ़ाया. जिसके बाद दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर विशेष पूजा अर्चना के बाद महर रेजिमेंट के आर्मी बैंड की धुनों के साथ मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिये रवाना हुई.