उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा लोडर, एक की मौत, 3 घायल - one died in accident in Uttarkashi

विवार देर रात को एक लोडर (ट्रक) चिन्यालीसौड़ से उनियाल गांव जा रहा रहा था. तभी भट्टीखाल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना के वक्त लोडर में 4 लोग सवार थे. जिनमें एक नेपाली मूल के नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा लोडर

By

Published : Oct 7, 2019, 9:58 AM IST

उत्तरकाशी: रविवार देर रात को उनियाल गांव जा रहा एक लोडर (ट्रक) भट्टीखाल के पास गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना में एक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जिला आपदा प्रबधंन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को एक लोडर चिन्यालीसौड़ से उनियाल गांव जा रहा रहा था. तभी भट्टीखाल के पास लोडर (ट्रक) अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना के वक्त लोडर में 4 लोग सवार थे. जिनमें एक नेपाली मूल के नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला.

जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम वीरू बताया जा रहा है, जो कि नेपाल का रहने वाला था.

दुर्घटना में घायलों की सूची

  • रमेश(22 ) पुत्र कर्ण बहादुर, निवासी नेपाल.
  • अंकित( 21) पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी नेपाल.
  • विजय(25) पुत्र शिवदयाल निवासी नेपाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details