उत्तरकाशी:डुंडा के सिरी गांव (Uttarkashi Dunda Siri Village) में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. डुंडा के सिरी गांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया और दोनों हाथों में गहरे निशान बने हैं. युवक पर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल (Uttarkashi Siri Village Leopard Attack) है. वहीं हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
उत्तरकाशी में युवक पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, बुरी तरह हुआ घायल - Leopard attacked youth
उत्तरकाशी में डुंडा के सिरी गांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला (Leopard attacked youth) कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया. वहीं हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है. सिरी गांव निवासी हरीश नेगी (21) गांव के पास टरचा नामे तोक स्थित छानियों में था. तभी वहां घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. युवक का शोर सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार भाग निकला. हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हुए हैं.
पढ़ें-खेत में काम करने गए किसान तो पेड़ पर बैठा था गुलदार, देखिए ये VIDEO
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रदीप रावत व प्रधान जीतम रावत ने वन विभाग (Uttarkashi Forest Department) से गुलदार के आतंक को देखते हुये गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है. साथ ही घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक को फौरी तौर पर पांच हजार रुपये की मदद दी है.