उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर दरकी पहाड़ी, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो - Dharasu-Yamunotri Highway

भारी बारिश के कारण धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गिरा. आनन फानन में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

landslide-on-dharasu-yamunotri-highway
धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन

By

Published : Jul 29, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 10:19 PM IST

उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन में पहाड़ों में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिलता है, जिसे देखकर हर कोई कांप उठता है. ऐसी ही तस्वीर गुरुवार शाम धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर देखने को मिली. जहां देखते ही देखते पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा और लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया.

वहीं, ऐसी ही तस्वीर ही एक तस्वीर गंगोत्री हाईवे से भी सामने आई है. जहां मलबा आने से ऑल वेदर रोड की सुरक्षा दीवार ढह कर सड़क पर आ गिरी.

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर दरकी पहाड़ी.

ये भी पढ़ें:तीन घंटे बंद रहा ऑल वेदर रोड का काम, ठेकेदारों ने ABCI कंपनी से मांगा पेमेंट

मॉनसून सीजन में पहाड़ों में लगातार चट्टानों का खिसकना जारी है. जिस कारण कई सड़कें बंद होती जा रही हैं. गुरुवार शाम को धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर आ गिरे. आनन फानन में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

वहीं, हाईवे बंद होने पर ट्रैफिक को कल्याणी और धरासू में रोक दिया गया है. यमुनोत्री हाईवे खोलने के लिए मशीनरी मौके पर पहुंची. जबकि बुधवार शाम को गंगोत्री हाईवे पर मातली-बन्दरकोट के बीच हुए भूस्खलन से ऑल वेदर रोड की दीवार टूटने से सड़क पर भारी मलबा आ गया. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे को खुलवाया.

Last Updated : Jul 29, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details