उत्तरकाशी:पहाड़ों में इन दिनों हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण रास्तों पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. शुक्रवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बडेली गाड़ के पास भूस्खलन होने से एक साधु की कुटिया क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में साधु बाल-बाल बचे. वहीं, भूस्खलन के कारण यमुनोत्री पैदल मार्ग का 20 मीटर हिस्सा पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को चटक धूप के बीच यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर बडेली गाड़ के समीप पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण नीचे बनी साधु की कुटिया पर विशालकाय बोल्डर गिरने लगे. जिससे कुटिया क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस समय साधु कुटिया में नहीं थे. नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.