उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चटख धूप में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन, साधु की कुटिया पर गिरा बोल्डर - 20 meters of landslide from Yamunotri footpaths shed

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर बडेली गाड़ के समीप पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण नीचे बनी साधु की कुटिया पर विशालकाय बोल्डर गिरने लगे.

Landslide in Yamunotri  pedestrian path
बोल्डर गिरने से क्षतिग्रस्त हुई साधु की

By

Published : Sep 11, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 8:28 PM IST

उत्तरकाशी:पहाड़ों में इन दिनों हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण रास्तों पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. शुक्रवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बडेली गाड़ के पास भूस्खलन होने से एक साधु की कुटिया क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में साधु बाल-बाल बचे. वहीं, भूस्खलन के कारण यमुनोत्री पैदल मार्ग का 20 मीटर हिस्सा पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन में बाल-बाल बचा साधु.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को चटक धूप के बीच यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर बडेली गाड़ के समीप पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण नीचे बनी साधु की कुटिया पर विशालकाय बोल्डर गिरने लगे. जिससे कुटिया क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस समय साधु कुटिया में नहीं थे. नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

बडेली गाड़ में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग का 20 मीटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण यमुनोत्री धाम का सम्पर्क जानकीचट्टी से कट गया है. वहीं, भूस्खलन की सूचना पर पुलिस सहित एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन मौके के लिए रवाना हो चुका है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details