उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी डाबरकोट के पास हो रहा भू-स्खलन लगातार नासूर बनता जा रहा है. भू-स्खलन से यमुनोत्री आने वाले यात्रियों और गीठ पट्टी के कई गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मामले को लेकर प्रशासन और एनएच केवल विकल्प ही तलाश रहा है, लेकिन बीते दो सालों से कोई भी ठोस योजना धरातल पर नहीं बनाई गई है.
बीते दो साल पहले यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी-डाबरकोट के पास पहाड़ी से भू-स्खलन शुरू हुआ था. जो बदस्तूर जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कई बार बड़े हादसे होने से बचे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी डाबरकोट ओजरी में पहाड़ी के भू-स्खलन से लगातार पत्थर गिरने से पुलिस को कई बार आवाजाही रोकनी पड़ी. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.